संजोग सागर 2024

परिचय सम्मेलन (28-29 दिसंबर)

About Us

समाज हित में की जाने वाली सभी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को मान्यता एवं नयी उचाईयां प्रदान कर "संजोग" समिति, समाज की धुरी बनी है।

सूचना एवं प्रोद्योगयिकी के इस आधुनिक युग में "संजोग" समिति की वेबसाइट का लोकार्पण, समिति की विगत 12 वर्षो की मुख्य गतिविधियों, उसके सामाजिक क्रियाकलापों, प्रतिवर्ष होने वाले अविवाहित युवक-युवतियों का भव्य मंच से पारिवारिक परिचय, वर एवं कन्या पक्ष द्वारा वैवाहिक स्वीकृति पर उनके सूत्र-बंधन की व्यवस्था "संजोग" समिति द्वारा की जाती है। परिचय सम्मलेन के माध्यम से देश के दूर दराज़ आंचलों में बसे अन्य देशो के जैन समाज के युवाओ एवं उनके परिजनों का प्रत्येक वर्ष होने वाले सम्मेलनों में उनके ठहरने, खाने एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए "संजोग" समिति के सजग सदस्य 24 घंटे सेवाओं में संलग्न रहते हैं।

  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर
  • सम्मलेन की तिथि 28 अवं 29 दिसंबर

संजोग" समिति द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन आचार्यश्री गुरुवर विद्यासागर जी भगवान की जनम तिथि पर विशाल एवं गरिमामय भक्ति संध्या का आयोजन, रक्तदान शिविर, महावीर जयंती पर निःशक्तजनो को निःशुल्क भोजन वितरण, क्षमावाणी पर्व पर क्षमा याचना पर, सामूहिक भोजन, गो हत्या पर प्रतिबन्ध, शाकाहार, जिनायलयो में होने वाली चोरी की रोकथाम के प्रयास, राजनीतिक क्षेत्र में समाज को जाग्रत करने, आचार्यो, मुनियों, आर्यिका, माताओं, तथा जैन संस्कृति के उत्थान हेतु "संजोग" समिति की सहमार्गता रहती है।

Contact

Location:

सुपर मार्किट, शिमला होटल के सामने, गुजरती बाजार, सागर,(म. प्र.) भारत

Call:

+91 77250-70131

Loading
Your message has been sent. Thank you!